कामचोर बेटे को रास नहीं आया वृध्द पिता का टोंकना कर दी हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

जबलपुर यश भारत । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो मृतक का पुत्र है। आरोपी अमरजीत सिंह ने अपने पिता अजीत सिंह की हत्या इसलिए की क्योंकि वे उसे काम पर न जाने को लेकर बार-बार टोकते थे। आरोपी को काम पर जाना पसंद नहीं था और इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद होता रहता था।
आरोपी ने अपने पिता को हथौड़ी से सिर में मारकर चोट पहुंचाई और फिर उस्तरा से गला काटक कर हत्या कर दी।
– आरोपी ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ी और उस्तरा को छिपा दिया और मौके से फरार हो गया।
-पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, उस्तरा और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम की भूमिका
– थाना प्रभारी माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
– उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक गनपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।







