बागपत, ईएमएस। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में हरियाणा की तरफ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला रहा है. यहां यमुना नदी का पानी तेज आवाज के साथ आसमान की तरफ 10 फीट ऊपर उठता देख लोग चौंक गए. पानी की आवाज सुनकर यमुना किनारे पहुंचे ग्रामीण मामला समझ नहीं पा रहे हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कोई पाइप लाईन में रिसाव के कारण आवाज और पानी का हवा की तरफ बौछार जाने की बात कह रहा है तो कोई कुछ अंदाजा लगा रहा है. फिलहाल पानी हवा में 10 फीट तक ऊपर तेज आवाज के साथ उछल रहा है, जिससे हरियाणा की दूसरी साईड बागपत के जागोष गांव के लगे डरे सहमे हुए हे.
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह तेज आवाज के साथ यमुना के पानी का फुहार आसमान की तरफ उठ रहा है. देखने से लगता है कि किसी पाइप लाइन वगैरह में रिसाव हो रहा है. जिस कारण पानी प्रेशर की वजह से ऊपर की तरफ उठ रहा है,
लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि यमुना में कोई भी गैस पाइपलाइन नहीं डाली जा सकती. फिर सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये मामला क्या है, जिसे कोई भी ग्रामीण नहीं समझ पा रहा है और सब डरे सहमे हुए हैं.