जबलपुरभोपाल

जबलपुर से चुनाव ड्यूटी में सतना गए जीआरपी कर्मियों ने छलकाए जाम

तीनों पर गिर सकती है गाज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यशभारत।जबलपुर जीआरपी से चुनाव ड्यूटी के लिए सतना गई टीम के तीन जवानों ने जमकर जाम छलकाये मामले की जानकारी चलते ही जीआरपी लाइन टीआई राकेश तिवारी द्वारा तीनों को मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय मीडियाकर्मियों को लगते ही वह मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी शराब के नशे में धुत जीआरपी कर्मियों ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई।उक्त घटना के संबंध में राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर जीआरपी से जीआरपी कर्मी सतना में चुनाव ड्यूटी पर आए हुए थे जिन्होंने यहां पर शराब पी और जहां पर जीआरपी कर्मियों को ठहरने की व्यवस्था की गई थी वहां से वह धीरे से निकल गए और बाहर जाकर शराब पी। उन्होंने बताया कि जीआरपी कर्मी महाराणा प्रताप. ललन राय एवं सचिन को मुलायजा के लिए और रवाना किया गया है जिनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी और तीनों को सस्पेंड भी किया जा सकता है।

Screenshot 2023 11 16 20 45 34 70 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

3.7/5 - (3 votes)

Related Articles

Back to top button