प्रदेश के पहले व एकमात्र कैंसर इंस्टीट्यूट एक दिन से छाया अंधेरा: पोल शिफ्ंिटग बना कारण, परेशान हुए मरीज

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और प्रदेश का पहला व एक मात्र कैंसर इंस्टीट्यूटी में एक दिन से अंधेरा छाया हुआ है। यह समस्या पोल शिफ्ंिटग के कारण बनी हुई है और इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि बिजली गुल होने से किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई, जनरेटर होने की वजह से सारे काम विधिवत रूप से संचालित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक इंस्टीट्यूट की बिजली गुल रही, सुधार कार्य नहीं हो पाया था। इधर चर्चा है कि इंस्टीट्यूट के निर्माण पर करीब 150 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। कैंसर इंस्टीट्यूट में भारी भरकम जनरेटर रखा है परंतु उसमें डीजल न होने के कारण मरीजों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग अभी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नहीं सौंपी गई है। इसलिए ठेकेदार को जनरेटर में डीजल भरवाना है। ठेकेदार और मेडिकल प्रशासन में सहमति नहीं बन पाई। विद्युत मंडल का अमला सुधार कार्य में जुटा हुआ है।
इनका कहना है
पोल शिफ्टिंग के कारण एक दिन से बिजली गुल है, मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। संभवत: आज दोपहर तक बिजली विभाग का काम पूरा हो जाएगा। जनरेटर के माध्यम से इंस्टीट्यूट में बिजी सप्लाई की जा रही है।
डॉ. लक्ष्मी सिंगोतिया, अधीक्षक कैंसर इंस्टीट्यूट