सेंट कॉन्वेंट स्कूल :बच्चे होते रहे गीले, प्रबंधन ने अभिभावकों के वाहनों को परिसर में वाहन ले जाने नहीं दी अनुमति
ठेकेदारों के वाहन अंदर जाते देख अभिभावकों का भड़का आक्रोश ेंसेंट कॉन्वेंट स्कूल गौर का मामला
![सेंट कॉन्वेंट स्कूल :बच्चे होते रहे गीले, प्रबंधन ने अभिभावकों के वाहनों को परिसर में वाहन ले जाने नहीं दी अनुमति 1 neeraj 7](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/07/neeraj-7.jpg)
जबलपुर,यशभारत। सेंट कॉन्वेंट स्कूल गौर में शनिवार सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों ने गिरते पानी में अभिभावकों व बच्चों के वाहनों को स्कूल परिसर में अंदर जाने से रोक दिया वहीं ठेकेदारों के वाहन स्कूल में प्रवेश कर रहे थे। ये नजारा देख अभिभावकों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होनें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस संबंध में अभिभावकों ने यशभारत को बताया कि सेंट कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षाएं चल रहीं हैं और आज सुबह तेज बारिश हो रही थी जिस दौरान वे सभी अपने -अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। गेट के पास करीब 1 फीट पानी भी भर गया था इसलिए अभिभावक चाह रहे थे कि वे अपने अपने बच्चों को स्कूल परिसर के अंदर लेकर जाएं जिससे बच्चों के कपड़े गीले न हों लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिसके बाद अभिभावकों का आक्रोश भड़क उठा। इस संबंध में भारती मानव अधिकार समिति प्रदेश अध्यक्ष अटल उपाध्याय, सन्तोष मिश्रा,नरेश शुक्ला,अर्जुन सोमवंशी,इंद्र प्रताप यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल प्राइवेट स्कूलों की मनमानी कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है।
आज से पांच दिवसीय यूनिफार्म मेला की होगी शुरूआत
जबलपुर,यशभारत। निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए आज से पांच दिवसीय यूनिफार्म मेला लगाया जा रहा है। पांच दिवसीय मेले का आयोजन रेडीमेट गारमेंट क्लस्टर लेमा गार्डन गोहलपुर में किया जाएगा। 27 से 31 जुलाई तक चलने वाली इस मेले में स्कूल यूनिफार्म विक्रेताओं द्वारा सत्रह स्टॉल लगाए लगेंगे। इन स्टालों पर जिले में स्थित सभी निजी स्कूलों की यूनिफार्म रियायती दरों पर विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी। शनिवार
शाम 4 बजे सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अशोक रोहाणी एवं अभिलाष पांडे की मौजूदगी में मेले का शुभारंभ किया जाएगा।