जबलपुरमध्य प्रदेश

SPL फाइनल रोमांचक मुकाबले में सेवेजर्स ने चार विकेट से जीता मैच :  सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, चिराग बने मैन ऑफ द सीरीज

मंडला l नगर में पहली बार आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता ने लोगों का दिल जीत लिया। श्री झूलेलाल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा पोड़ी महाराजपुर के नवीन निर्मित खेल परिसर में सिंधी समाज के युवाओं के द्वारा एक पहल की गई,जिसमें रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, 18 टीमों की सहभागिता में नन्हे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के सामाजिक जनों ने क्रिकेट में अपना जौहर दिखाया, नॉकआउट मैचों की इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम फाइनल पहुंची, फाइनल मैच सेवेजर्स एवं सुभाष वार्ड नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सुभाष वार्ड नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग का फैसला किया, सेवेजर्स की बेहतर बॉलिंग और फील्डिंग के कारण बैटिंग टीम की रन बनाने की शुरुआत धीमी रही, इसके बाद बैटिंग करने आए आयुष चंदानी और संभव क्षत्री के योगदान से टीम ने 5 विकेट पर 58 रन बनाए, जवाब में उतरी सेवजर्स की टीम की शुरुआत भी धीमी रही लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद आए चिराग रहदवानी ने धैर्य से खेलते हुए अपना खेल शुरू किया,फिर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 21 बॉल में 41 रन बनाकर मैदान में रोमांच भर दिया, 13 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को फाइनल मैच जितवा दियाl

 

इससे पहले मैच की शुरुआत सभी सदस्यों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर की गई और खिलाड़ी भावना का परिचय दिया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी,सिंधु नवयुवक मंडल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे, समापन के अवसर पर इस सीरीज में सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को सम्मानित किया गया, सीरीज में नन्हे खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

सेवेजर्स टीम को विजेता कप के साथ सम्मानित किया गया, इसके साथ ही विजेता टीम को 21 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया,उपविजेता सुभाष वार्ड नाइट राइडर्स को भी कप के साथ सम्मानित किया गया, इसके साथ ही उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया, मैचों की श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन के कारण चिराग रहदवानी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया, समाज के युवाओं की इस पहल की सभी जगह सराहना हुई, पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग के आयोजक सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button