जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बीजेपी में पार्षदों के नामों पर मंथन: आज देर रात चलेगी बैठक, कल तय होंगे नाम … देखें वीडियो….

जबलपुर, यशभारत।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर के बाद अब पार्षंद प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी हैं। जिला चयन समिति को पार्षद प्रत्याशी चुनने पसीना छूट रहा है। जिसको लेकर आज संभागीय चयन समिति की बैठक सुबह 11 बजे संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित हो रही है जो देररात तक चलेगी। बैठक के बाद संभवत: कल पार्षदों के नामों की सूची जारी हो जाएगी। पार्षदों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी। उम्मीद है की कल सभी प्रत्याशी पार्षदों के नाम की घोषणा की जाएगी।

इस बैठक के बाद वार्ड प्रत्याशी भी तय हो जाएँगे। वहीं अधिकांश वार्ड में दर्जनों दावेदार हैं। तो कहीं दो से तीन। यही वजह है कि चयन समिति को भी नाम तय करने में पसीना आ रहा है। वहीं सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर की जिला चयन समिति की बैठक में सिंगल नाम वाले प्रत्याशियों को तय कर लिया गया हैं। बैठक में ओमप्रकाश धुर्वें, पूर्वं केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, विधायक संजय पाठक, जालमसिंह पटेल, अशोक रोहाणी, पूर्वं विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, पूर्वं महापौर प्रभात साहू शामिल हुए।