बिज़नेस

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स 

WhatsApp Icon Join Yashbharat App

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स। आप को भी बता दे की सरकार दे रही सस्ते में सोलर, 25 वर्ष   तक बिजली बिल और कट दोनों से मिलेगा छुटकारा जाने पूरी जानकारी सोलर एनर्जी पर सरकार का फोकस है। जिसके फायदे के साथ ही कमाई के भी बड़ा मौका मिल रहा है।

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

download 2023 06 20T115147.694
सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

अब ये सोलर पैनल को आप कहीं भी इंस्टॉल करा सकते हैं। बताया जा रहा की बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन भी खत्म हो सकती है।  दरअसल, सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार का न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी देता है। बिना सब्सिडी के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है।

अब तो एक ही सोलर पैनल की रेंज भी तकरीबन एक लाख रुपए बताई जा रही है। अब हमारे राज्यों के हिसाब से यह खर्च अलग होगा। सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी इन्स्टॉल करा सकते हैं। वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं।

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

0b2b9b6a319183774ac483d901fedcfe
सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

सोलर पैनल लेने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं।
– राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं।

 हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं।

अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा।
सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा।

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

33572962 aa6f 4bd6 b60f 70b8fac0f5f5
सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

अब बताया जा रहा है कि सोलर पैनलों की उम्र 25 वर्ष की होती है। ये यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी।  इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच किलोवाट क्षमता तक होंगे. यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।

सरकार की और से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह पहल शुरू की गई। जरूरत के मुताबिक, पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं। जिसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा।

अब बताया जा रहा है कि सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 वर्ष में एक बार बैटरी बदलनी होती है। जिसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है। अब ये सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है।

एक किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है। अगर एक एयरकंडीशनर चलाना है तो दो किलोवाट और दो एयर कंडीशनर चलाना है तो तीन किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल की जरूरत होगी।

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

download 100 1
सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अगर एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है। तो आप किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है।

राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्यों में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा दी जा रही है। जिसके तहत सोलर पावर प्‍लांट से पैदा की गई अतिरिक्‍त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर राज्‍य सरकार को बेची जा सकेगी।  उत्‍तर प्रदेश ने सोलर पावर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्‍साहन स्‍कीम शुरू की हुई है। जिसके तहत सोलर पैनल के उपयोग पर बिजली बिल में छूट मिलेगी।

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

download 2023 06 20T115432.886
सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स

घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा सकती है. इसे बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए ये कुछ काम करने होंगे। लोकल बिजली कंपनियों से टाइअप करके बिजली बेच सकते हैं. इसके लिए लोकल बिजली कंपनियों से आपको लाइसेंस भी लेना होगा।

बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा।
सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपए होगा।
प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर से पैसा मिलेगा।

यह भी पढ़े 

HDFC Bank Loan 2023 मिलेगा अब बैंक से 2 मिनट में 5 लाख का लोन, जाने कैसे करोगे आप आवेदन 

किसी ने आपकी प्रॉपर्टी पर कर लिया है कब्जा, तो यहाँ दर्ज करे शिकायत मिनटों में होगा समाधान 

सूरज की रोशनी से चलने वाली इंडिया की पहली Solar Car, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स 

आयुक्त नगरीय प्रशासन का दौरा, प्लांट के पानी को व्यर्थ न बहाये

सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा 25 वर्ष तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन सरकार दे रही है सब्सिडी जाने पूरी डिटेल्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button