जबलपुर, यशभारत। गौर स्थित उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान टीएफआरआई, परिसर में बाउंड्री वॉल कूदकर आए तस्करों ने रिसर्च के लिए लगाए गए चंदन के 10 पेड़ों का काटा और बकायदा लाखों की बेसकीमती लकड़ी को अपने साथ ले उड़े। इस पूरी धटना का खुलासा आज तब हुआ जब तैनात गार्डों ने उजड़ा हुआ जंगल देखा। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने साक्ष्य जुटाए है। मामले की जांच जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी अनुसार संपत्ति अधिकारी राजकुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टीएफआरआई कैंपस में लगे हुए चंदन के 10 पेड़ों को काटा गया है। तस्कर यहां की बाउंड्री कूदकर आए और पेड़ों को को काटकर अपने साथ ले गए। मामले की पड़ताल जारी है।
नहीं मिले फुटेज
अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज में कैंपस की बिल्डिंग है, लेकिन परिसर नहीं है। जिसके बाद यहां के फुटेज फिलहाल नहीं है, लेकिन जांच जारी है। बताया जा रहा है कि तस्कर आसपास के लगे हुए गांव के ही है। जिनकी पहचान की जा रही है।
गैंग का है कारनामा
जबलपुर में चंदन तस्करों की पूरी गैंग सक्रिय है। कुछ समय पहले ही वन अनुसंधान संस्थान के कैंपस से भी चंदन के पांच पेड़ों को काटा गया था। जिसकी जांच के दौरान गठित टीम ने आरोपियों को दबोचा था। वहीं, मुख्य सरगना अब भी फरार है। इसी प्रकार शहपुरा में भी वन विभाग ने कार्रवाई कर विगत दिनों 200 किलो चंदन की लकड़ी पकड़ी गयी थी। जिसमें तीन आरेापियों को दबोच लिया गया था।