महाकौशल प्रांत में निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा:-10 सितंबर से मंडला में विहिप -बजरंगदल करेगा शंखनाद ,22 सितंबर को जबलपुर में होगी समाप्त

16 3

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर,यश भारत। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल अपने राष्ट्र के शहीदों द्वारा भारत माता के लिए किए गए बलिदान को लेकर पूरे महाकौशल प्रांत में शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ करेगी। यात्रा 34 जिलों में होते हुए 22 सितंबर को जबलपुर में समाप्त होगी।इसी विषय को लेकर संगठन द्वारा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कि प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह,प्रांत मंत्री उमेश मिश्र , प्रांत सह मंत्री प्रदीप गुप्ता,प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर ,विभाग मंत्री पंकज श्रीवातरी मौजूद थे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह व प्रांत मंत्री उमेश मिश्र ने बताया कि 1857 में जो क्रांतिकारी बलिदान हुए और जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, इन्हीं युवाओं के बलिदान को लेकर युवाओं में जागरूकता लाने शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है।शंकर शाह और रघुनाथ शाह जिन्होंने भारत माता के चरणों में अपने आप को समर्पित कर दिया। इन्हीं शहीदों की युवाओं को जानकारी देने यह यात्रा मंडला से प्रारंभ होकर डिंडोरी , अनूपपुर, शहडोल, उमरिया,सीधी, रीवा,सतना, पन्ना, छतरपुर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, लखनादौन होते हुए 22 सितंबर को जबलपुर में समाप्त होगी। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का संबोधन युवाओं को मिलेगा।18 सितंबर को राष्ट्रीय संयोजक छतरपुर में संबोधित करेंगे। इस यात्रा का लक्ष्य देश को संगठित करना है तथा यह देश हमारा है इस बात की जानकारी युवाओं को किस प्रकार से की जाए यह शौर्य जागरण यात्रा का प्रथम लक्ष्य है।

5/5 - (1 vote)