बिज़नेस
Share News Today : ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी
Share News Today :- ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी मंगलवार के कारोबार में ऑटो कंपोनेंट सेग्मेंट की कंपनी संधार टेक्नोलॉजी के स्टॉक में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और स्टॉक 345 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीते एक महीने में स्टॉक 21 फीसदी बढ़ चुका है। हालांकि स्टॉक पर काफी नजर रखी।
Share News Today : ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी
अब क्या है कंपनी के स्टॉक को लेकर विचार
आपको बता दे की कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 के बीच कंपनी का मुनाफा 42.5 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकता है। मुनाफे में बढ़त आय में तेजी, क्षमता का बेहतर इस्तेमाल, मार्जिन में बढ़ोतरी कर्ज में कमी और जेवी में टर्न अराउंड की वजह से देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है वो स्टॉक में खरीद की सलाह के साथ कवरेज शुरू कर रहे हैं और स्टॉक के लिए 485 का लक्ष्य दिया है।
Share News Today : ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी
जानिए कंपनी के लिए खास बात
आम लॉकिंग सिस्टम से आधुनिक स्मार्ट लॉकिंग सिस्टम की बढ़ते चलन से कंपनी को काफी फायदा मिलने वाला है। इसके साथ ही इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर की मांग बढ़ने से भी कंपनी को फायदा मिलेगा। कंपनी के कई नए प्लांट ने काम शुरू किया है इस क्षमता विस्तार से कंपनी के मुनाफे पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। कंपनी खुद को इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग के हिसाब से भी तैयार कर रही है। जिससे भविष्य में कई नए अवसर खुल सकते हैं।
Share News Today : ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी
जानिए इस स्टॉक का प्रदर्शन क्या रहा है
बीते एक साल में स्टॉक 37 फीसदी बढ़ गया चूका है। वहीं इस साल यानि 2023 में अब तक रिटर्न 56 फीसदी का रहा है। बीते एक महीने में स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला है। और स्टॉक 21 फीसदी बढ़ चुका है। स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 351 का और निचला स्तर 186 का है।
यह भी पढ़े :-
Share Market सुजलॉन एनर्जी के शेयर निवेशको के लिए बड़ी खबर, जाने इस खबर के बारे
Adani Group Stocks: सूरज निकलते ही अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर जाने पूरी डिटेल्स
Share News Today : ऑटो सेक्टर की छोटी सी कंपनी का 3 महीने में 80% शेयर चढ़ा, भविष्य में आएगी तेजी