share market :- Bajaj Finance, रिलायंस, बैंक साथ ही वेदांता जैसी कंपनियों के शेयर पर लगातार हो रही है चर्चा जाने क्या गिर रहे है शेयर या उठ रहे है जाने खबर तो हम आपको बता रहे हैं कि मंगलवार के कारोबार में किन शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है और उसकी वजह क्या है। मेटल, ऑयल एवं गैस सेक्टर के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 65,205.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!share market Bajaj Finance, रिलायंस, बैंक साथ ही वेदांता जैसी कंपनियों के शेयर पर लगातार हो रही है चर्चा जाने क्या गिर रहे है शेयर या उठ रहे है जाने खबर में

साथ ही सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर्स 4 अंक की तेजी पर कामकाज कर रहा था। सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर्स मंगलवार सुबह के कारोबार में 19,443 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। इससे संकेत मिलते हैं कि घरेलू शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत सामान्य रूप से हो सकती है। आज के कारोबार में कई ऐसे शेयर हैं जिन पर निवेशकों और ट्रेडर की नजर बनी रहेगी, हम आपको इन सभी शेयरों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vedanta
बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 32 फ़ीसदी बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. बजाज फाइनेंस के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही एसेट अंडर मैनेजमेंट की वृद्धि के लिहाज से शानदार रही है पहली तिमाही में ₹22700 की वृद्धि हुई है।
share market Bajaj Finance, रिलायंस, बैंक साथ ही वेदांता जैसी कंपनियों के शेयर पर लगातार हो रही है चर्चा जाने क्या गिर रहे है शेयर या उठ रहे है जाने खबर में

Bajaj Finance
जानकारी के अनुसार मेटल और माइनिंग कारोबार की दिग्गज कंपनी वेदांता की लांजीगढ़ रिफाइनरी में एलुमिना प्रोडक्शन साल दर साल आधार पर 18 फ़ीसदी और तिमाही आधार पर चार फीसदी गिरा है। कास्ट मेटल अल्मुनियम प्रोडक्शन साल दर साल आधार पर 2 फ़ीसदी बढ़कर 597 केटी पहुंच गया है।
share market Bajaj Finance, रिलायंस, बैंक साथ ही वेदांता जैसी कंपनियों के शेयर पर लगातार हो रही है चर्चा जाने क्या गिर रहे है शेयर या उठ रहे है जाने खबर में

Reliance Industries
आपको बता दे की रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो ने जियो भारत फोन लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह भारत में मौजूद 25 करोड़ फीचर फोन को इंटरनेट इनेबल्ड फोन बना देगी। जियो भारत फोन के लिए पहले 10 लाख फीचर फोन को इंटरनेट इनेबल फोन बनाने का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू हो रहा है।