share market:- क़हर बरसा रहा है ये शेयर 1 लाख रूपए के बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज की राय आखिर क्या कहती है जाने खबर लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है। तीन साल में इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने पैसा ढ़ाई गुना तक बढ़ा दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी भी इस शेयर में तेजी का नया दौर आएगा और यह शेयर मौजूदा लेवल से 131 फीसदी तक उछल सकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!share market क़हर बरसा रहा है ये शेयर 1 लाख रूपए के बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज की राय आखिर क्या कहती है जाने खबर

जून तिमाही कारोबार के लिहाज से कंपनी के लिए अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही है। अप्रैल-जून 2023 में कंपनी का आयरन ऑर वॉल्यूम सालाना आधार पर 375 फीसदी बढ़कर 38 लाख टन और डीआरआई यानी स्पंज आयरन वॉल्यूम 44.6 फीसदी उछलकर 66273 टन पर पहुंच गया। जून तिमाही में ही कंपनी ने भारत से बाहर अपना माल भेजना शुरू किया है।
share market क़हर बरसा रहा है ये शेयर 1 लाख रूपए के बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज की राय आखिर क्या कहती है जाने खबर

इस शेयर में एक लाख के बन गए 3 करोड़
लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी के शेयर की कीमत 24 अप्रैल 2020 को महज 4.39 रुपये थी। अब इसका रेट बढ़कर 458.50 रुपये हो गया है। इसका मतलब हुआ कि लॉयड्स मेटल में निवेशकों की पूंजी महज तीन साल में करीब 10153 फीसदी बढ़ गई और एक लाख रुपये का निवेश अब 10,248,291 रुपये की पूंजी बन गई। एक साल में 247 फीसदी से अधिक उछलकर यह शयेर 5 जुलाई 2023 अपने 52-वीक हाई 459.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
share market क़हर बरसा रहा है ये शेयर 1 लाख रूपए के बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज की राय आखिर क्या कहती है जाने खबर

ब्रोकरेज ने दी पैसा लगाने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टार्गेट प्राइस 1040 रुपये रखा है ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक इसका रेवेन्यू 45.3 फीसदी के सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) और एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 62.8 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकता है।
यह भी पढ़े :-
Penny Stock: ₹1 से कम के शेयरों का कमाल, कंगाल करने के बाद आज उछल रहे हैं मार्किट में जाने पूरी खबर
share market 2023 क़हर बरसा रहा है ये शेयर 1 लाख रूपए के बना दिए 1 करोड़, ब्रोकरेज की राय आखिर क्या कहती है जाने खबर