Shah Rukh Khan-Sunny Deol जब शाहरुख खान से इतने नाराज हुए सनी देओल तो ऐसा क्या हुआ की टूट गयी दीवार यूं आये कैमरे के सामने
Shah Rukh Khan-Sunny Deol:- जब शाहरुख खान से इतने नाराज हुए सनी देओल तो ऐसा क्या हुआ की टूट गयी दीवार यूं आये कैमरे के सामने गदर 2 की सक्सेस पार्टी में वो नजारा देखने को मिला, जिसका सालों से बॉलीवुड को था बेसब्री से इंतजार जी हाँ, 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म से जो दीवार खड़ी हुई थी, वह अब ढह गई है। जी हां हम उन शक्स की बात कर रहे है शाहरुख खान और सनी देओल के पैचअप की, दोनों ही एक्टर्स दुश्मनी भूल अब भाईचारे की तरफ आगे बढ़ रहे है।
Shah Rukh Khan-Sunny Deol जब शाहरुख खान से इतने नाराज हुए सनी देओल तो ऐसा क्या हुआ की टूट गयी दीवार यूं आये कैमरे के सामने
साथ ही ये भी बात वायरल हो रही है की बीती रात गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ पहुंच इसे ऑफिशियल भी कर दिया, इतना ही नहीं जिस तरह से एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे सनी (Sunny Deol) और शाहरुख कैमरों के सामने आए, उसने हर किसी का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़िए :- Jabalpur nagar Nigam News :-लापरवाह लिपिक के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही
सनी देओल और शाहरुख खान के बिच हुई दोस्ती
आपको बता दे की इस एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो 30 साल पहले रिलीज हुई डर फिल्म में शाहरुख खान को ज्यादा तवज्जो मिलने से सनी देओल खफा हो गए थे। दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर में सनी देओल हीरो थे और शाहरुख खान विलेन की भूमिका निभा रहे थे। इस फिल्म में यश चोपड़ा ने एक एक्सपेरिमेंट किया कि कोई लीड एक्टर विलेन बनता है तो क्या ऑडियंस का रिएक्शन रहता है।
साथ ही वहीं सनी देओल इस तसल्ली में थे कि सामने कोई भी रहे, फिल्म के हीरो तो वही हैं। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो पूरी कहानी ही बदल गई हीरो से ज्यादा विलेन के चर्चे हुए यही बात सनी देओल को चुभ गई और उन्होंने कई सालों तक शाहरुख खान से दूरी बनाए रखी है।
यह भी पढ़िए :- AAJ KA RASHI FAL:-कन्या- पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है कार्य की अधिकता बनी रहेगी
Shah Rukh Khan-Sunny Deol जब शाहरुख खान से इतने नाराज हुए सनी देओल तो ऐसा क्या हुआ की टूट गयी दीवार यूं आये कैमरे के सामने
अब ढहाई 30 साल पुरानी दीवार टूट चुकी
डर से खड़ी हुई दीवार गदर ने ढहा दी है। सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जहां उनसे शाहरुख खान को लेकर सवाल किया गया। जिस पर रिएक्शन देते हुए सनी देओल ने कहा- गदर 2 देखने के बाद शाहरुख खान का उनके पास फोन आया था, और फिल्म की उन्होंने खूब तारीफ की है। सनी देओल ने बताया था कि शाहरुख बहुत खुश थे और उनकी पत्नी गौरी से भी कई मुद्दे पर बात हुई। सनी देओल ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा था कि समय सबकुछ ठीक कर देता है और हम आगे बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़िए :-
आधी कीमत में मिल रही है शानदार Hyundai की ये कार, जानिए कैसे और क्या करना पड़ेगा इसके लिए काम
Shah Rukh Khan-Sunny Deol जब शाहरुख खान से इतने नाराज हुए सनी देओल तो ऐसा क्या हुआ की टूट गयी दीवार यूं आये कैमरे के सामने