Jawan Advance Booking इस नई फील्म शाहरुख खान की जवान बिखरा जलवा, एडवांस बुकिंग खुलते ही तुरंत बिक गए इतने हज़ार टिकट जानिए डिटेल्स
Jawan Advance Booking :- इस नई फील्म शाहरुख खान की जवान बिखरा जलवा, एडवांस बुकिंग खुलते ही तुरंत बिक गए इतने हज़ार टिकट जानिए डिटेल्स जी हाँ, आये दिन अब नए नए फिल्मो की एंट्री हो रही है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म जवान 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अब किंग खान ने अपनी फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है। खास बात ये है कि एडवांस बुकिंग खुलते ही कुछ ही देर में हज़ारों टिकट बिक चुकी है। शुरुआती आंकड़ों से मालूम पड़ता है कि जवान एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Jawan Advance Booking इस नई फील्म शाहरुख खान की जवान बिखरा जलवा, एडवांस बुकिंग खुलते ही तुरंत बिक गए इतने हज़ार टिकट जानिए डिटेल्स
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जवान की एडवांस बुकिंग के आंकड़े ट्विटर (एक्स) पर शेयर किए हैं. उनके ट्वीट के मुताबिक नेशनल चेंस में फिल्म की बुकिंग शानदार तरीके से चल रही है। शुक्रवार 2 बजकर 45 मिनट तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसके मुताबिक पीवीआर-आइनॉक्स में 66,000 और सिनेपोलिस 13,500 टिकटें बिक गई हैं। यानी कुछ ही घंटे में फिल्म की 79 हज़ार 500 टिकटें बिक गई हैं।
यह भी पढ़े :- गजब ऑफर्स के साथ आधी ही कीमत में आ रही है Hyundai i10 की ये कार, मजबूत इंजन के आगे बड़ी गाड़ियों ने भी टेके घुटने
ट्रेलर है इसका दमदार जानिए इसकी बुकिंग
आपको बता दे की जवान का टीज़र और प्रीव्यू के बाद फिल्म की रिलीज़ से ऐन पहले शाहरुख खान ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। 31 अगस्त को आए फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान दमदार एक्शन करते दिखाई दिए। साथ ही ट्रेलर में इमोशन, सस्पेंस और इमोशन जैसी तमाम चीज़ें देखने को मिली हैं।
यह भी पढ़िए :- ये छोटे से गाँव से आने वाला शक्स इस साल का पहला करोड़पति, अमिताभ बच्चन के Kbc Show में जीते इतने करोड़
पहले दिन की कमाई पर इसकी नजरें
आपको इस फिल्म की बात करे तो इसमें जवान साल 2023 में पठान की रिलीज के बाद शाहरुख की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान अपने शानदार अभिनय से फैंस को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है।
Jawan Advance Booking इस नई फील्म शाहरुख खान की जवान बिखरा जलवा, एडवांस बुकिंग खुलते ही तुरंत बिक गए इतने हज़ार टिकट जानिए डिटेल्स
फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब एडवांस बुकिंग के मामले में भी ये फिल्म अच्छा कर रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग कैसी रहती है।
यह भी पढ़े :-
Jawan Advance Booking इस नई फील्म शाहरुख खान की जवान बिखरा जलवा, एडवांस बुकिंग खुलते ही तुरंत बिक गए इतने हज़ार टिकट जानिए डिटेल्स