Severe earthquake on Chile-Argentina border.चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर पर भयंकर भूकंप, 7.1 तीव्रता के झटके से कांप उठी धरती, बड़ी तबाही की आशंका
हिलने लगी इमारतें, बाहर भागे लोग, भूकंप से हिल गए 7 देश
नई दिल्ली, एजेसी। चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर वाले इलाके में भयंकर भूकंप आया है. शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी. इस भूकंप में बड़ी तबाही की आशंका है चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर रीजन में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, भूकंप के झटकों से अर्जेंटीना समेत 7 देश हिल गए। बोलीविया, पैराग्वे तक इस भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र बिंदु एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर से दूर जमीन से 128 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और सुनामी या ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी जारी नहीं कि गई है, लेकिन लोगों में अफरा तफरी मची हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झटके इतने जोरदार तरीके से लगे कि इमारतें हिलने लगीं। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं। लोग इसलिए ज्यादा डरे हुए हैं कि भूकंप फिर से आया तो क्या होगा? वहीं चिली सरकार ने हृष्ठक्रस्न, पुलिस और बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।