जबलपुरमध्य प्रदेश
सिंधी कैंप मदार टेकरी के पास नाले में शव मिलने से फैली सनसनी
पुलिस जुटी पड़ताल में

जबलपुर,यश भारत। सिंधी कैंप मंडी मदार टेकरी पल के समीप स्थित नाले में आज सुबह एक लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक ठक्कर ग्राम क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का नाम सूरज चौधरी है और वह रात में घर से मंदिर में चल रहे कन्या भोज में जाने के लिए निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा आज सुबह परिजनों को किसी ने उसकी लाश नाले में पड़े होने की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई थी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। नाले में शव मिलने की खबर से क्षेत्र me सनसनी व्याप्त हो गई थी तथा बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए थे उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई पुलिस इसकी पड़ताल में लगी है।







