स्कूल बस में लगी आग, 22 बच्चों और 3 शिक्षकों की मौत; 6 टीचर्स समेत 44 लोग थे सवार
थाईलैंड में मंगलवार (1 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया। 44 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस में आग लग गई। हादसे में 25 बच्चों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस उथाई थानी प्रांत से छात्रों को लेकर जा रही थी, तभी उत्तरी बैंकॉक उपनगर में हाईवे पर टायर फट गया। स्थानीय अफसरों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल टूर पर गए 44 छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
पुलिस ने की 25 लोगों की मौत की पुष्टि
बैंकॉक पोस्ट (Bangkok Post) की मुताबिक, हादसे में 22 बच्चों और 3 शिक्षकों की मौत हो गई। 19 लोगों को बचा लिया गया है। कई बच्चे और शिक्षक झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में किंडरगार्टन 2 से लेकर मैथयोम 3 तक के 38 छात्र और उथाई थानी के लाम साक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम स्कूल के छह शिक्षक सवार थे। पुलिस ने पुष्टि की है कि बस में लगी आग में फंसे 23 छात्रों और तीन शिक्षकों की मौत हो गई है।
पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।पैटोंगटार्न ने एक्स पर लिखा, “मुझे उथाई थानी से छात्रों को ले जा रही एक बस में आग लगने की जानकारी मिली है। इस हादसे में कई मौतें हुई हैं और कई लोगों को चोटें आई हैं।” “एक मां के रूप में, मैं घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं।