जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर खमरिया फेक्टरी के अंदर दिखा तेंदुआ: गेट नंबर-4 और टावर नंबर 13 से कूदकर भागा, दहशत में कर्मचारी … देखे.. वीडियो…

जबलपुर यशभारत। आयुध निर्माणी खमरिया के अंदर तेंदुआ देखा गया है। विगत तीन चार दिनों से तेंदुआ विचरण करते देखा जा रहा है। विगत दिनों तेंदुआ को गेट नंबर 4 के पास टावर नंबर13के समीप से छलांग लगाकर बाहर जाते देख कर्मचारी हक्का बक्का रह गए। पूरी फैक्टरी में यह खबर आग की तरह फैल गयी।खमरिया में तेंदुआ देखे जाने के बाद कमज़्चारियों और इस्टेट क्षेत्र में रहने वाले परिवारों में दहशत व्याप्त हो गई है।उधर प्रबंधन ने तेंदुआ विचरण की पुष्टि करते हुए नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को सतकज़् रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

बताया जाता है कि विगत दिनों जब रात्रि8बजे गेट नंबर4से कमज़्चारी ड्यूटी जा रहे थे तभी टावर नंबर13के पास तेंदुआ दिखाई दिया तो वे ठिठक गये लोगों की आहट पाते ही तेंदुआ टावर नंबर13के समीप से छलांग लगाकर बाहर निकल गया ।याद हो कुछ वषज़् पूवज़् भी ईस्ट लेंड के रहवासी क्षेत्र में कई दिनों तक एक वृक्ष पर तेंदुआ का डेरा जमा रहा ।अब एक बार फिर तेंदुए ने खमरिया फैक्टरी के अंदर दस्तक दे दी है ।बताया जाता है कि खमरिया के अंदर बाहर सुरक्षित जंगली क्षेत्र है।फैक्टरी के अंदर जंगल के बीच दूर दूर अनुभाग बने हैं।संभवत: तेंदुए ने अपने लिए सबसे मुफीद जगह समझी और डेरा डाल दिया है।बहरहाल प्रबंधन ने कमज़्चारियों को विशेष रूप से नाइट शिफ्ट में आने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ।

 

*इनका कहना है*
निर्माणी के अंदर तेंदुए का विचरण देखा जा रहा है। वन विभाग को सूचित कर दिया है। साथ ही कर्मचारियों को विशेष रूप से रात्रि पाली वालों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिये हैं।
दिनेश कुमार
डीजीएम/जनसंपर्क अधिकारी
ओएफके जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel