मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कार्रवाई , अवैध हथियारों की तस्करी 12 पिस्टल, 10 कारतूस के साथ पकड़ाया युवक

छिंदवाड़ा, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खजरी रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में छापा मारकर एक युवक से 12 नग पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। कमलेश नाम का यह युवक बालाघाट जिले के बारासिवनी से यहां आकर रह रहा था । छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ती हुई अवैध हथियारों की तस्करी और मोहखेड़ में फायरिंग की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रह रहे कमलेश पिता जयचंद पटेल के घर छापा मारा तो घर की अलमारी से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ । पूछताछ में युवक ने बताया कि वह वारासिवनी जिला बालाघाट से आकर यहां रह रहा था और यह हथियार वह बेचने के उद्देश से लेकर आया था । पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस युवक ने यहां कितने हथियार बेचे हैं और उसे हथियार कहां से प्राप्त होते हैं । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कि हथियार खंडवा और खरगोन से यहां लाए गए हैं पुलिस पूरे गिरोह के बारे में तहकीकात कर रही है ।
देहात थाना पुलिस मंगलवार को आरोपी की पुलिस रिमांड लेने के लिए उसे न्यायालय में पेश करेगी।
खंडवा और खरगोन से लाता था खेप
बीते 10 वर्षों से आरोपी कमलेश पटले हथियार तस्करी में सक्रिय है। वह हथियार की तस्करी प्रदेश खंडवा तथा खरगोन जिले से करता था। अब तक इस आरोपी से पिछले कुछ वर्षों में देहात व चौरई थाना पुलिस कुल 17 पिस्टल बरामद कर चुकी है। पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल के साथ ही पूर्व के अपराधों की भी जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही छिंदवाड़ा के खरीदार व सप्लायर की तलाश में जांच कर कार्रवाई करेगी।
2016 में परतला में बेंच रहा था पिस्टल
देहात पुलिस ने कमलेश उर्फ आरोपी कमलेश पटले बाबा पिता जयचंद पटले (38) निवासी वार्ड नंबर आठ चंदोरी बारासिवनी जिला बालाघाट को इससे पहले 21 फरवरी 2016 को परासिया मार्ग पर देशी शराब दुकान परतला के जैन प्रथम श्रेणी न्यायाधीश आमने देशी पिस्टल बेचते पकड़ा था। पुलिसकर्मी खरीदार बनकर पहुंचे थे और रुपए अर्थदंड से दंडित किया 25 हजार रुपए में सौदा तय है लेकिन आरोपी पूर्व से किया था। पुलिस ने पटले को घेराबंदी कर पकड़ा था। उस की लंबे समय से देहात थाना समय आरोपी फ्रेंड्स कॉलोनी के समीप बोंडे कॉलोनी में रहता था।इधर, सोमवार की दोपहर को पकड़े जाने के बाद शाम को सात बजे , पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर देहात थाना पुलिस की सराहना करते हुए इस कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान एएसपी संजीव कुमार उइके, सीएसपी प्रियंका पांडे, देहात टीआई जीएस उड़के सहित देहात थाने का अमला मौजूद था। तस्कर को पकडऩे में निरीक्षक जीएस उड़के एसआई वर्षा सिंह, एएसआई रूपेश यादव, प्रधान आरक्षक लीलाधर कुसमारिया, अमीर रघुवंशी, आरक्षक जीवन रघुवंशी, संजय तुरकर, ओमवीर जाट, अनिल मार्को की मुख्य भूमिका रही है।
इन्होंने कहा….
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। जो भी अपराधी है उनके खिलाफ लागतार कार्रवाई जारी रहेगी।
एडीजी उमेश जोगा