जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में गौरी घाट में गोली चली: खारी घाट दर्शन करने गए रतन यादव पर बदमाशों ने चलाई गोलियां
जबलपुर यश भारत । ग्वारीघाट थाना अंतर्गत खारी घाट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक राय होकर रतन यादव पर दनादन गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए । आनन फानन में रतन यादव को मेडिकल रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रतन यादव खारी घाट अपने साथियों के साथ दर्शन करने गया था तभी वहां पर अज्ञात हमलावरों ने लगातार फायरिंग की जिससे रतन यादव पूरी तरह घायल हो गया वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।