SBI अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे Cash, SBI ने दी बहुत ही धांसू सुविधा जाने पूरी जानकारी

SBI अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे Cash, SBI ने दी बहुत ही धांसू सुविधा जाने पूरी जानकारी। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने एक इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा की शुरुआत की गयी है। अब ये एसबीआई की यह जबरदस्त फैसिलिटी के माध्यम से अब ग्राहक बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकेंगे। अब हमारे भारत देश में कोई भी बैंक ग्राहक स्कैन और भुगतान करने के लिए UPI भुगतान प्रणाली की सहायता ले सकते हैं। जिसके साथ ही ग्राहक चाहे तो अपने YONO मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी कैश निकालने के लिए कोशिश कर सकते हैं। अब ये बैंक ने ये न्यू सुविधा की यह घोषणा बैंक के 68वें स्थापना दिवस समारोह पर लॉन्च की।
SBI अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे Cash, SBI ने दी बहुत ही धांसू सुविधा जाने पूरी जानकारी

अभी भी जारी है कार्डलैस कैश निकासी की सुविधा
बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आ सकता है। कि वे अभी भी एसबीआई के एटीएम के जरिये युपीआई के माध्यम से कार्ड लैस कैश निकासी करते हैं। लेकिन हाल ही में मिली सुविधा के मुताबित बैंक के ग्राहक अब किसी भी अन्य बैंक के एटीएम के जरिये भी कार्डलैस कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। अब ये ग्राहक यूपीआई क्यूआर कैश’ कार्यक्षमता का उपयोग करके किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू-सक्षम एटीएम से बिना किसी समस्या से नकदी निकाल सकते हैं। जिसमे आपको पिन या डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। अब ये बस एटीएम स्क्रीन पर डायनामिक क्यूआर कोड को स्कैन करके लेनदेन पूरा हो जाएगा।
SBI अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे Cash, SBI ने दी बहुत ही धांसू सुविधा जाने पूरी जानकारी

जिसके पहले एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने देश भर के शीर्ष 21 जिला केंद्रों पर 34 लेनदेन बैंकिंग हब लॉन्च किया। जिससे एक ही छत के नीचे लेनदेन, भुगतान और संग्रह आवश्यकताओं के लिए बहुत सी सुविधा दी गई है। जिसके बारे में खारा ने कहा कि हमारे ग्राहकों की सुविधा और तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान को ध्यान में रखते हुए योनो ऐप को नया रूप दिया गया है। यह हर भारतीय के लिए योनो’ मिशन को वास्तविकता बनाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करेगा।
SBI अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे Cash, SBI ने दी बहुत ही धांसू सुविधा जाने पूरी जानकारी

योनो का नाम बदला
अब ये एसबीआई ने यह भी बताया कि अब योनो का नाम बदलकर योनो फॉर एवरी इंडियन हो गया है। आप भी अपने योनो एप को अपडेट करके किसी भी बैंक के ग्राहक रिक्वेस्ट मनी, पेय बाय कॉन्टेक्ट्स और स्कैन एंड पे जैसे फीचर्स का भी उपयोग कर सकते है।
यह भी पढ़े
SBI Bank एसबीआई खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने किया नया अपडेट लागू जाने डिटेल्स
SBI WhatsApp Banking एसबीआई ने लाई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं घर बैठे पाए सारी सुविधा जाने डिटेल्स
SBI आपने ग्राहकों के लिए लाई जबरदस्त सुविधा, अब मिलेंगे मुफ़्त में की फायदे, जानें हमारी ये खबर
SBI अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे Cash, SBI ने दी बहुत ही धांसू सुविधा जाने पूरी जानकारी