भव्य स्वागत के जरिए पीएम को अभिभूत करने की तैयारियों में जुटा सराफा एसोसिएशन जबलपुर
सराफा व्यापारी कल शाम के वक्त अपनी-अपनी दुकानें रखेंगे बंद..

सराफा व्यापारी शाम के वक्त अपनी-अपनी दुकानें रखेंगे बंद..
कल आएंगे पीएम जबलपुर
जबलपुर,यशभारत। रविवार 7 अप्र्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर आगमन की तैयारियों को लेकर जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, नेता-कार्यकर्ताओं का समूह जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ जिला, पुलिस व नगर निगम प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत अभिनंदन के लिए व्यापारी वर्ग कहां पीछे रहने वाला था। जी हां…हम बात कर रहे हें सराफा एसोसिएशन जबलपुर की। सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष राजा सराफ ने यशभारत को बताया कि 7 अप्रैल की शाम 6 बजे हम सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी का इस अंदाज में स्वागत करेंगे कि वे भी स्वागत के प्रति अभिभूत हो जाएं।
सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि शनिवार को उनके व अन्य व्यापारियों द्वारा सराफा, कोतवाली, कमानिया के व्यापारियों के पास पीले चावल लेकर जाया जा रहा है और सभी को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर शामिल हों।