– टीएफआरआई में चंदन के पेड़ काटे जाने का मामला, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। गौर स्थित उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान टीएफआरआई, परिसर चंदन के 10 पेड़ों को काटकर फरार हुए तस्करों की तलाश जारी है। अभी तक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह कुख्यात गैंग का कारनामा है, जिसमें आसपास गांव के गुर्गे सम्मिलित है। जो जबलपुर में बेसकीमती चंदन की लकड़ी का धड़ल्ले से व्यापार कर रहे है। पुलिस और फॉरेस्ट लगातार फुटेज भी तलाश रही है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कहीं कोई सुराग नहीं है।
जानकारी अनुसार संपत्ति अधिकारी राज कुमार ने बताया कि टीएफआरआई कैंपस में लगे हुए चंदन के 10 पेड़ों को काटा गया है। तस्कर यहां की बाउंड्री कूदकर आए और पेड़ों को को काटकर अपने साथ ले गए। मामले की शिकायत गौर चौकी में की गई है। आरोपी आसपास के ही है। जिनकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही वन अनुसंधान संस्थान के कैंपस से भी चंदन के पांच पेड़ों को काटा गया था। जिसकी जांच के दौरान गठित टीम ने आरोपियों को दबोचा था। वहीं, मुख्य सरगना अब भी फरार है। इसी प्रकार शहपुरा में भी वन विभाग ने कार्रवाई कर विगत दिनों 200 किलो चंदन की लकड़ी पकड़ी थी। जिसमें तीन आरेापियों को दबोच लिया गया था। फॉरेस्ट और पुलिस की टीमें तस्करों को दबोचने प्रयासरत है।