जबलपुर

Regional Industry Conclave. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: प्रदेश में 8375 करोड़ रुपए उद्योगपति करेंगे निवेश, 13400 को मिलेगा रोजगार

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर में एवीएनएल कंपनी डिफेंस सेक्टर में निवेश करेगी 600 करोड़ रुपए, मिलेगा 900 को रोजगार

 

11 कंपनियों ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निवेश करने जताई सहमति

 

रीजनल कॉन्क्लेव में कंपनी और उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि

मध्यप्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अशोक लीलैंड एवं आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच
600 करोड़ के निवेश से किया गया एमओयू

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में महाकौशल को एक बड़ी सौगात मिली है। टेक्स्टाइल एवं गारमेंट सेक्टर के लिए एक कौशल केंद्र प्लग एंड प्ले सेटअप के साथ विकसित किया जाएगा। इस सेंटर की मदद से नए औद्योगिक क्षेत्र से रोजगार का सृजन होगा। इसके साथ ही जबलपुर में एवीएनएल कंपनी द्वारा डिफेंस इक्विपमेंट के लिए जबलपुर में 600 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 900 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में अलग-अलग सेक्टर पर उद्योगपतियों ने निवेश पर सहमति जताई है। पूरे प्रदेश में कुल 8375 करोड़ रुपए उद्योगपतियों के द्वारा निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 13400 लोगों को रोजगार मिलेगा। आज रीजनल कॉन्क्लेव में अशोक लीलैंड एवं आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच 600 करोड़ के निवेश से रक्षा उपकरण निर्माण के क्षेत्र में एमओयू भी किया गया।
ये पूरी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारवार्ता के दौरान यशभारत को दी है।

मध्यप्रदेश को मिली 3 करोड़ की वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारवार्ता के दौरान यशभारत को जानकारी देते हुए ये भी बताया कि प्रदेश में वृहद इकाई हेतु कु ल 17,000 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। साथ ही एमएसएमई इकाई हेतु कुल 15,00 निवेशकों द्वारा 5000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं। साथ ही स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना के तहत मप्र को 3 करोड़ की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है जिसमें से 12 स्टार्ट अप को 71 लाख से अधिक की सहायता दी गई है।

ccc 1

ये बातें और आईं सामने
–रीजनल कॉन्क्लेव में 67 इकाईयों के लोकार्पण औ भूमिपूजन किए गए जिसमें निवेश 1530 करोड़और रोजगार 4560 लोगों का है।

— 265 औद्योगिक इकाईयों को 340 एकड़ भूिम आवंटन हेतु आशय पत्र जारी किया गया है जिसमें निवेश 1800 करोड़ से अधिक, रोजगार 12 हजार से अधिक होगा।

रीजनल कॉन्क्लेव की मुख्य बातें-
— 4,000 से अधिक प्रतिभािगयों ने भागीदारी की।
– 700 से अधिक बॉयर-सेलर मीट की गई।
– 6 देशो के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने सहभािगता की। जिसमें
ताईवान, मलेशिया, यू.के ., फीजी, कोस्टारीका, इंडोनेशिया से
प्रतिनिधि मंडनल सम्मिलत थे।
— 30 से अधिक मुख्य उद्योगपतियों व उद्योग संगठनों के साथ वन टू वन बैठक हुई। जिसमें 15 से अधिक राज्यों के निवेशकों ने सहभागिता की।

5 सत्र किए गए आयोजित
–कार्यक्रम में 5 सेक्टोरल सत्र आयोजित किए गए। जिसमें डिफेंस
,खनन एवं खनिज, कृ िष, खाद्य संस्करण एवं डेयरी
,वस्त्र एवं परिधान , पर्यटन शामिल थे। साथ ही 3 राउंड टेबल सत्र भी लगाए गए । जिनमें रक्षा क्षेत्र, वस्त्र एवं परिधान और स्टार्ट अप्स क्षेत्र पर चर्चा शामिल थी।

कुछ इस तरह हैं प्रमुख निवेश प्रस्ताव–

–वैद्यनाथ फूड सप्लिमेंट कंपनी द्वारा छिंदवाड़ा में 25 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जिसमें अनुमानित 50 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

–रमणीक पावर कंपनी द्वारा बालाघाट में 200 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा जिसमें अनुमानित 400 लोगों को रोजगार मिलेगा।

–हेडेलबर्ग सीमेंट कंपनी द्वारा सीमेंट सेक्टर में दमोह जिले में 1500 करोड़ का निवेश किया जाएगा जिसमें अनुमानित 3 हजार रोजगार की बात कही गई है।

–स्वराज सूटिंग कंपनी द्वारा गारमेंट उद्योग के तहत नीमच में 500 करोड़ का निवेश किया जाएगा जिसमें अनुमानित 1500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

–लोहिया ग्रुप कंपनी द्वारा केमिकल्स क्षेत्र में छिंदवाड़ा में 1 हजार रुपए का निवेश किया जाएगा जिसमें 2 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

–पीएलआर सिस्टम कंपनी द्वारा रक्षा, डिफेंस इक्विपमेंट उद्योग के तहत भिंड में 100 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जिसमें अनुमानित 1500 लोगों को रोजगार मिलने की बात कही गई है।

–वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स द्वारा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भोपाल में 1500 करोड़ रूपए निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 3 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

–रमेष्ट इन्प्रोविजन कंपनी द्वारा आईटी के क्षेत्र में इंदौर में 250 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 1 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

–वाईजैग बायो कंपनी द्वारा कैमिकल्स उद्योग में बालाघाट जिले में 200 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 400 लोगों को रोजगार मिलेगा।

–एवीएनएल कंपनी द्वारा डिफेंस इक्विपमेंट के लिए जबलपुर में 600 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 900 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

–एसआरएफ कंपनी द्वारा फार्मा दवाई में 2500 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे जिसमें करीब 1 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

मंच से इन निवेशको द्वारा की गई घोषणा

–जॉयदीप मुखर्जी, सीईओ, हीडलबग सीमेंट
– 1500 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव।

मप्र में सीएसआर गतिविधियों को बढ़ाने की योजना।
००००००००
विनोद अग्रवाल, एमडी वीईसीवी
-अनुसंधान आधारित पहलुओं के लिए इंदौर में रिसर्च सेंटर विकसित करेंगे।
००००
आशीष भारतराम सीएमडी
, एसआरएफ फिल्म्स
–इंदौर में 2500 करोड के फार्मा सेक्टर में निवेश का प्रस्ताव दिया।
०००००००
००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button