जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में रजिया बी बनी नंदनी.- पति अपने धर्म को निभाएगा, पत्नी अपना

जबलपुर, यशभारत। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही लोगों के अंदर बदलाव की बाहार आ गई है। इसका सबसे पहला असर जबलपुर में देखने को मिला है। जबलपुर में एक संप्रदाय की युवती ने सनातन धर्म को अपना लिया है। कल तक जो महिला रजिया बी के नाम से जानी जाती थी वह अब नंदनी के रूप में पहचानी जाएगी। इसमें दिलचस्प बात ये है कि महिला का पति अपने धर्म का पालन करेगा जबकि महिला सनातन धर्म पर अपनी जिंदगी बिताएगी। हालांकि महिला को भरोसा है कि पति भी जल्द सनातन धर्म को अपना लेंगे।

Untitled 3 copy 3
गोहलपुर में रहने वाली रजिया बी को सदर स्थित हनुमान मंदिर में प्रधान पुजारी पं. अमित शर्मा के द्वारा शुद्धिवाचन कर सनातन धर्म की दीक्षा दिलााई। रजिया बी से नंदनी बनी महिला का कहना है कि काफी समय से वह सनातन धर्म को अपनाना चाहती थी। कुछ दिन पूर्व नवरात्रि में अक्टूबर माह में भी एक लड़की ने सनातन धर्म अपनाया था। उसी से प्रेरणा लेकर आज सनातन धर्म स्वीकार किया।

पति को आपत्ति नहीं, वो अपना धर्म अपनाएंगे
रजिया बी से नंदनी बनी महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और उनका भी सनातन धर्म की तरफ झुकाव है।पति शेरा शहनवाज को सनातन धर्म अपनाने से कोई परेशानी नहीं है उनका कहना है कि वह अपने धर्म का पालन करेंगे परंतु मुझे सनातन धर्म अपनाने से नहीं रोकेंगे।

महिला पर कोई दवाब नहीं,,,,
हिन्दूधर्म सेना के योगेश अग्रवाल ने बताया कि रजिया बी काफी समय से सनातन धर्म को अपनाने के लिए संपर्क कर रही थी। रजिया बी के घर वाले और पति से इस संबंध में पूछताछ की गई जिसमें सभी ने रजिया बी के सनातन धर्म अपनाने से कोई आपत्ति जाहिर नहीं की तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में हिंदू रीतिरिवाज से रजिया बी को सनातन धर्म में शामिल करा दिया गया है अब रजिया बी, नंदनी के नाम से पहचानी जाएगी।

Related Articles

Back to top button