जबलपुरमध्य प्रदेश
हाईकोर्ट में हंगामा मामले में 16 महिने बाद अधिवक्ता को मिली जमानत,NSA में किया गया था गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत।हाईकोर्ट में हंगामा मामले में अधिवक्ता सचिन गुप्ता को लगभग 16महीने बाद हाईकोर्ट से ही जमानत मिल गई है विदित हो कि हाईकोर्ट में हंगामे के चलते अधिवक्ताओं की पुलिस कर्मियों से झड़प भी हुई. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. 16 विभिन्न अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर वा कोर्ट के अंदर हुई घटना को लेकर अधिवक्ता सचिन गुप्ता पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन में तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा एनएसए के आदेश जारी किए गया था जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।