लोगों की जुबान में घुलेगा जबलपुर में पैदा हुआ राजमा, पहली बार हो रही राजमा की खेती

JABALPUR. जबलपुर में अब राजमा की खेती होना शुरु हो चुकी है। जिले के शहपुरा के सुरई में एक किसान ने यह नवाचार किया है। यदि सब कुछ सही रहा तो इस किसान की देखासीखी अन्य किसान भी इस नवाचार को अपनाने की पहल कर सकते हैं। यदि राजमा की खेती और खेती के बाद बिक्री में यह किसान अच्छा लाभ कमा लेता है तो यह इलाके के सभी किसानों की आय बढ़ाने में क्रांतिकदम साबित होगा।
उत्तर भारत की है मुख्य फसल
राजमा मुख्य तौर पर उत्तर भारत की रबी सीजन की मुख्य फसल है। इसे अब जबलपुर में प्रायोगिक तौर पर शहपुरा के अरुण गोंटिया ने अपने खेत पर बोया है। आत्मा परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी एसके निगम, अनुविभागीय अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी और क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे की देखरेख में यह नवाचार किया जा रहा है।
डॉलर चने से भी महंगा बिकता है राजमा
बता दें कि डॉलर चना (छोले) की कैटेगिरी वाली यह जिन्स बाजार में हाथोंहाथ बिकती है। राजमा प्रोटीन का काफी अच्छा स्त्रोत है और एक हेक्टेयर में 10 से 12 क्विंटल पैदावार तक ली जा सकती है। खास बात यह है कि इस फसल को साल में दो या तीन बार तक लिया जा सकता है।