रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6: ट्रेन में फंसे किशोर की आरपीएफ जवान ने बचाई जान

जबलपुर, यशभारत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जव अपने बड़े भाई को ट्रेन में बैठने आया सोनू नाम का युवक चलती ट्रेन में गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच आकर फंस गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ आरक्षक ने तुरंत हो किशोर को प्लेटफार्म से बाहर निकाला। अच्छी आत यह है कि इस घटना में युवक को किसी भी तरह की चोट नहीं आई। युवका का नाम सोनू है जो की त्रिमूर्ति नगर का रहने वाला है और अपने बड़े भाई चढ़ी नारायण को शोदने अपनी मां संगीता के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन आया था। रविवार को त्रिमूर्ति नगर में रहने वाली संगीता पछि अपने बेटे बढ़ी नारायण जो कि जबलपुर से आगरा जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 पहुंचे थे। गाड़ी में सामान शिफ्ट कराने एम-2 कोच वर्च में संगीता बेटे बद्री नारायण और सोनू के साथ कोच के अन्दा बैठे थे। इसी बीच जैसे ही गाड़ी चलने लगी तो संगीता पाण्डेय गाड़ी से छोटा पुत्र सोनू के साथ उत्तरने लगी तभी सोनू नीचे गिर पड़ा उस दौरान यह एक हाथ से हैण्डल पकड़ रखा था। सोनू प्लेटफार्म और गाड़ी के गैप में घसीटते हुए दूर तक गया। बेटे सोनू को गाड़ी में फंसा देखकर संगीता जोर-जोर से रोने लगी इसी दौरान महिला एवम अन्य यात्रियों द्वारा शोर-गुल मचाने पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान प्र. आर. भाग सिंह विना समय गवाए बच्च का हाथ पकड़कर अपनी तरफ खीचकर उसकी जान को बचा लिया।सोनू को हल्की से खरोंच आई हैं। बच्चे को कोई ज्यादा चोट नही आने के कारण वह महिला अपने बच्चे को अपने साथ घर ले गई।