रेलवे यात्रियों की बड़ी सुविधा मिलीः जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि बढ़ी
यात्री करा सकते हैं आज से आरक्षण

जबलपुर यशभारत। गर्मियों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ-टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस विस्तारित अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या आॅनलाईन आईआरसीटीसी की वेबसाईट से 26 मई 2022 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।
गाड़ी संख्या 02198 प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से कोयंबटूर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 29 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02197 प्रत्येक सोमवार को कोयंबटूर से जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 01 अगस्त 2022 तक के लिए 8-8 फेरे विस्तारित की गई है । रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें।