त्रिपुरी चौक से रानीताल तक पैदल चलेंगे राहुल गांधी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर यश भारत। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 9 नवंबर को जबलपुर आगमन हो रहा है। उनके कार्यक्रम की संभावित जानकारी प्राप्त हुई है। उसके अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे जबलपुर आएंगे उसके बाद 2:15 पर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुबा शाह मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च करेंगे जो 3.15 त्रिपुरी चौक से शुरू होगा और फिर गढ़ा बाजार से होते हुए आनंद कुंज गुलौआ चौक तक जाएगा। इसके बाद यादव कॉलोनी से मध्य विधानसभा में प्रवेश करेंगे जो रानीताल चौक तक जाएगा।
शहर में करेंगे रात्रि विश्राम-राहुल गांधी का जो संभावित कार्यक्रम आया है उसमें पूर्व, पश्चिम और मध्य विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। साथ ही 9 तारीख की रात्रि का विश्राम भी जबलपुर में ही निर्धारित किया गया है । पूरे कार्यक्रम को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पूर्व में सभा और पश्चिम में पैदल मार्च को लेकर कांग्रेस में अंदरुनी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। वहीं रात्रि विश्राम के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी बैठक ले सकते हैं। जिसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है।