जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेश

विक्टोरया में आरोपियों से दिखता है पुलिस का याराना ,   लार्डगंज थाने के सिपाही का आरोप को गुटखा खिलाते हुए फोटो वायरल 

IMG 20231004 WA0022

जबलपुर यश भारत। पुलिस की अपराधियों से यारी एक बार फिर जिला अस्पताल विक्टोरिया में देखने को मिली। दरअसल पुलिस द्वारा आरोपियों को मुलाहजा के लिए यहां लाया जाता है। लेकिन पुलिस इन आरोपियों को जब जिला अस्पताल लेकर जाती है तो उनकी खातिर में भी कोई कमी नहीं रखती है। वहीं दूसरी तरफ इन आरोपियों पर पुलिस द्वारा याराना जैसे व्यवहार किया जाता है,जिसमें इनको बेखौफ अस्पताल में छोड़ दिया जाता है। वहीं आरोपी पुलिस से भी बिल्कुल बेखौफ रहकर हंसते हुए बातें करते नजर आतेे हैं।

हथकड़ी में बाहर घूमते रहे, पुलिस रही अंदर

लार्डगंज पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को जब जिला अस्पताल विक्टोरिया में मुलाहजा के लिए लेकर आया गया तो वहां देखने को मिलता है कि पुलिस अंदर अपने कागजी कार्यवाही में व्यस्त रहती है ,वहीं दूसरी ओर आरोपी बेखौफ इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे थे। इसके अलावा साथी पुलिस वाले भी आरोपियों से बड़े ही नम्रता पूर्वक हंसी मजाक में बातें करते हुए भी दिख रहे थे। जिससे साफ जाहिर होता है कि यह आरोपियों को पुलिस की कार्यवाही या गिरफ्तारी का कोई भी भय नहीं है।

गुटके का पाउच देते फोटो वायरल 

जानकारी के अनुसार थाना लार्डगंज द्वारा तीन आरोपियों को आम्र्स एक्ट के तहत जिला अस्पताल में मुलाहजा के लिए लाया गया था। वहां पुलिस द्वारा कुछ विशेष सेवाएं प्रदान की जा रही थीं। हथकड़ी लगे आरोपियों के बाजू में मौजूद पुकिसकर्मी गुटखे का पाउच देता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। जिससे यह साफ जाहिर है कि पुलिस आरोपियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है।

इनका कहना है -इसकी जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है, मामले की जांच करके इसके पीछे जो शामिल है उन पर कार्यवाही होगी।

प्रतिक्षा मार्को,थाना प्रभारी, लार्डगंज

Related Articles

Back to top button