
एसपी कर रहे दावा-जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी
मिलेनियम रेलवे कॉलोनी सिविल लाइन डबल मर्डर मामला
जबलपुर,यशभारत। सिविल लाइन थानांतर्गत मिलेनियम रेलवे कॉलोनी में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी मुकुल और मृतक की नाबालिग बेटी को पुलिस अभी भी नहीं पकड़ पाई है। वारदात को अब करीब 1 माह होने जा रहा है। इस संबंध में एसपी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि पुलिस की टीमें लगातार स्टेट के बाहर आरोपी की तलाश कर रहीं हैं पुलिस आरोपी को चेस कर रही है। एसपी की माने तो शातिर आरोपी और नाबालिग लड़की जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। विदित हो कि करीब एक माह पहले मिलेनियम रेलवे कॉलोनी में रेलवे के कार्यालय अधीक्षक राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के नाबालिग बेटे की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सीसी कैमरे के फुटेज से पता चला था कि आरोपी मुकुल ने वारदात को अंजाम दिया है और वह मृतक की नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गया है।