जबलपुर
तड़ीपार माईकल को पुलिस ने दबोचा, जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने का मामला

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर पुलिस ने जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए महुआखेड़ा ग्रीन सिटी अमखेरा के पास घूम रहे तड़ीपार माईकल उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शुभम उर्फ माईकल उर्फ चिंटू चौधरी 29 वर्ष निवासी महुआखेड़ा ग्रीनसिटी अमखेरा गोहलपुर का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ कई अपराध मामला दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया था। जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी द्वारा 25 अक्टूबर 23 को शुभम उर्फ माईकल उर्फ चिन्टू को जिला जबलपुर एवं जबलपुर से लगे सीमावर्ती जिले मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी नरसिंहपुर कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी।