स्कूल की पानी टंकी में ज़हरीला पदार्थ डालने की आशंका, बच्चों की तबीयत बिगड़ी
सीएमएचओ का बयान

स्कूल की पानी टंकी में ज़हरीला पदार्थ डालने की आशंका, बच्चों की तबीयत बिगड़ी
जबलपुर, यश भारत। खमरिया घाना स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की मंगलवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। उल्टी की शिकायत होने पर सभी बच्चों को तत्काल जिला चिकित्सालय विक्टोरिया ले जाया गया, जहाँ दो छात्राओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती किया गया है।
विक्टोरिया अस्पताल में उपचाररत चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों की हालत सामान्य है, एहतियात के तौर पर उन्हें 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और तहसीलदार अस्पताल पहुँचकर बच्चों और परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं।
सीएमएचओ का बयान
विक्टोरिया अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि, बच्चों के अनुसार स्कूल की टंकी में संदिग्ध पाउडर डाला गया था। यह अत्यधिक घातक नहीं लगता, लेकिन पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत आई है। लेकिन अभी सभी छात्र होश में हैं और बातचीत भी कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है।







