PM Vishwakarma Yojana कारीगरों और शिल्पकारों की हुई मौज! ऐसे उठाये फायदा,पात्रता से लेकर आवेदन तक जाने यहाँ

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
PM Vishwakarma Yojana कारीगरों और शिल्पकारों की हुई मौज! ऐसे उठाये फायदा,पात्रता से लेकर आवेदन तक जाने यहाँ आपको यह स्कीम की जानकारी के लिए बता देते है की केंद्र की सरकार ने 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की थी। जी हां और यह योजना को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देना है। जी हां और यह खुद का बिजनेस कर सके। यह जो हाथ के श्रम और पारंपरिक उपकरणों पर निर्भर करते हैं। आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है।

यह सरकार की योजना के माध्यम से देश के सभी कारीगरों को आर्थिक रूप से बढ़ावा देना है। जी हां और यह भारत देश में कारीगरों के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए इसके काम की और गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये से ये योजना को शुरू किया गया है।
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह हर शख्स को जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और उसका परिवार पारंपरिक हस्तशिल्प कौशल या कारीगरी के काम करता है, तो वह इस योजना का फायदा उठा सकता है।

इस योजना के तहत काम करें
आपको अब इस योजना में होने वाले कामो के बारे में बता देते है की इस योजना में सरकार के द्वारा जिन कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है वह कुछ इस प्रकार के हैं- नाव निर्माता, लोहार और हथौड़ा, टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले और उसमे सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले और मूर्तिकार, मोची, टोकरी निर्माता और उसके साथ में चटाई/झाड़ू बनाने वाले/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौने आदि को बनाने वाले, नाई, धोबी, दर्जी और मछली को पकड़ने के जाल बनाने वाले कारीगर इत्यादि लोग को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े;-
Maruti WagonR की कार यहाँ पर मिल रही है सस्ते में, तगड़े इंजन के साथ कीमत भी कम
PM Vishwakarma Yojana कारीगरों और शिल्पकारों की हुई मौज! ऐसे उठाये फायदा,पात्रता से लेकर आवेदन तक जाने यहाँ