पीएम नरेंद्र मोदी ने जाते वक्त नगर अध्यक्ष प्रभात साहू को बुलाकर कहा अभी रूकना नहीं है

जबलपुर, यशभारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर से जबलपुर के डुमना विमानतल पहंुचे तो कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। जाते वक्त पीएम ने भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू को बुलाकर संगठन और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर थोड़ी चर्चा की। पीएम ने नगर अध्यक्ष से कहा कि अभी रूकना नहीं है सिर्फ जबलपुर संसदीय क्षेत्र का मतदान सम्पन्न हुआ है और भी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव होना शेष है इसलिए सारे कार्यकर्ता-नेताओं को एकजुट कर प्रचार-प्रसार में लगा दिया जाएग। पीएम ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता-नेता जहां भी प्रचार करने जाए तो वह उसे अपना क्षेत्र समझे, लोगों से मिलें और उनकी समस्याओं को सुनें इसके बाद भाजपा की नीतियों के बारे में बताए।
मालूम हो कि बुधवार को अल्प प्रवास के दौरान जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा नेताओं ने स्वागत किया इस मौके पर इस दौरान उनसे मुलाकात के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता भी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का डुमना एयरपोर्ट पर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जबलपुर कलेक्टर और एसपी भी उपस्थित थे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने भी उनका स्वागत किया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रभात साहू से पूछा की आपके यहां चुनाव हो गए हैं तो श्री साहू ने उन्हें बताया कि जबलपुर में लोकसभा चुनाव हो गए हैं। पीएम मोदी ने फिर कहा कि ये सभी यहां क्यों हैं दूसरे जगह भी जाओ जहां चुनाव है। वहां काम करो। सभी को भेजो।