मध्य प्रदेश
Trending

हर महीने किसानों को ₹3000 देगी सरकार,भारत सरकार ने शुरू की किसानों के लिए यह बड़ी स्कीम,जमा करने हैं महीने के ₹55

नागरिकों को कई तरह के लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है जिसमें किसानों के लिए भी कई बड़ी योजनाएं सरकार चला रही है. किसानों के पेंशन के लिए सरकार एक योजना चला रही है जिसमें किसानों के पेंशन के लिए कई तरह की बातों को तय किया गया है.

इस में अधिकतम आयु 60 साल तय की गई है और सरकार के इस योजना के अंतर्गत हर महीने ₹3000 दी जाती है. इसके अंतर्गत किसानों को अधिक पैसे भी नहीं जमा करने पड़ते हैं बल्कि बहुत कम पैसे जमा करने में भी अधिक लाभ मिलता है.

हर महीने किसानों को ₹3000 देगी सरकार,भारत सरकार ने शुरू की किसानों के लिए यह बड़ी स्कीम,जमा करने हैं महीने के ₹55

इसके अलावा यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान के पति/पत्नी परिवार पेंशन के रूप में पेंशन का 50% प्राप्त करने के हकदार होंगे. पारिवारिक पेंशन केवल पति-पत्नी के लिए लागू है और बच्चे योजना के लाभार्थी के रूप में पात्र नहीं हैं. चलिए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ….

जानें पीएम किसान मानधन के बारे में
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है पीएम किसान मानधन योजना. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान भाग ले सकता है, जिसे उम्र के हिसाब से मंथली आंशदान करने पर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये मंथली या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. इसके लिए अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक मंथली है. अंशदान सब्सक्राइबर्स की उम्र पर निर्भर है.

Also Read:JABALPUR NEWS- कानूनी दांवपेच में बंद हुआ खेत जाने का रास्ता- अपनी ही जमीन तक पहुंचने परेशान हो रहे 50 से अधिक किसान 200 एकड़ की फसल भगवान भरोसे

PM किसान की किस्त से ही कट जाएंगे पैसे
पीएम किसान के तहत सरकार गरीब किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्त में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. वहीं इसके खाताधारक अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं तो एक तो रजिसट्रेशन आसानी से हो जाएगा. दूसरा अगर आप विकल्प लें तो पेंशन स्कीम में हर महीने कटने वाला अंशदान भी इन्हीं 3 किस्त में मिलने वाली रकम से कट जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App