अपहरण के बाद युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने घेरा थाना – एसीपी ने लोगों को दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

अपहरण के बाद युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने घेरा थाना
– एसीपी ने लोगों को दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
भोपाल यशभारत। राजधानी के कमलना नगर थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी गई। लोगों ने मामले में पुलिस की लचर जांच को लेकर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को कमलानगर थाने का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवक की बाइक पंडित खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल के पास लावारिस मिली थी। परिजनों ने पुलिस पर लचर जांच करने का आरोप लगाया है। मामले को संभालने के लिए एसीपी टीटी नगर संभाग चंद्रशेखर पांडे पहुंच गए थे। थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व
लालू नामक युवक लापता हो गया था। वह आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुका है। उसकी रंजिश शुभम से चल रही है। वह आखिरी बार नेहरू नगर स्थित साई मंदिर के पास कैफे पर दिखा था। इसके बाद तीन युवक एक बॉक्स में उसे ले जाते दिख रहे हैं। यह गंभीर बात सामने आने के बावजूद पुलिस की तरफ से जांच में लापरवाही बरती जा रही थी। पुलिस के लचर रवैये से नाराज होकर लोगों ने शुक्रवार सुबह थाने का घेराव कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस की तरफ से लालू को लेकर की जा रही जांच में उसके प्रयासों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले को लेकर एसीपी चंद्रशेखर पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया था। लेकिन, उन्होंने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।