भारी बारिश से हाहाकार : मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, घरों में घुस गया पानी , पुलिस प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

दमोह यश भारत l दमोह सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार 15 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मानो प्रलय ला दी होl चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है वहीं शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं और पानी में डूबे हुये नजर आ रहे हैं तो बही कुछ क्षेत्रों का पानी अपनी हद को लांघकर घरों में भर चुका है जिससे अब लोगों का जल जीवन भी अस्त-व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा हैl तो वहीं अनेक गांव भी पानी में गिर गए जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू परेशन चलायाl
वही मौसम विभाग की माने तो लगभग 48 घंटे बारिश का अलर्ट मोड है जिसमें सभी को सावधान रहने की चेतावनी दी गई हैl
शिवनगरी देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर भी जलमग्न
चारों तरफ पानी के हाहाकार से जहां अफरातफरी के हालत अब निर्मित होते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वही बुदेलखंड का हिंदू तीर्थ क्षेत्र एवं शिव की नगरी बांदकपुर भी जलमग्न हो चुका है इसके साथ ही पास में बनी पुलिस चौकी भी पानी में पूरी तरह डूब चुकी है l
जलमग्न हुई शिवनगरी बांदकपुर, चौकी
तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी द्वारा शहर का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी पानी भराव वाले क्षेत्र में लोगों की मदद मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत् हैl
जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर
बारिश के हालत बिगड़ते देख जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और रात से ही जलभराव वाले क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जिससे लोगों को समय रहते मदद मुहैया कराई गई वही जान जोखिम में डालकर पुल पार करने वाली बस कंपनी को भी जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा ब्लैकलिस्टेड किया गयाl
लोगों को नाव से सुरक्षित निकाला
बांसातारखेड़ा | रातभर से जारी बारिश के चलते गांव पानी से घिर गया। लोगों को नाव चलाकर सुरक्षित बाहर निकलना पड़ा। वहीं आसपास के गांव भी पानी से घिरे रहे। लोग गांव में ही फसकर रहे गए। हालांकि दोपहर में बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली।