जबलपुरमध्य प्रदेश

निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

जबलपुर,यशभारत। जी लियन मोबाइल और विवो मोबाइल कंपनी द्वारा यातायात पुलिस विभाग जबलपुर शहर के मार्गदर्शन में जबलपुर शहर से इस सार्थक अभियान के चौवीसवे चरण का शुभारंभ किया गया जहां पर महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा, निःशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य मुख्य अतिथि यातायात पुलिस विभाग जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं, उपअधीक्षक यातायात पुलिस संतोष शुक्ला जी उपस्थित रहे । साथ ही जी लियन मोबाइल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

तीन पत्ती चौक पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गए। इस दौरान एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है क्योंकि सड़‌क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है। लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।

कंपनी द्वारा इस अभियान को एक वर्ष की अवधि में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाया जाएगा। इसके पूर्व कम्पनी के द्वारा प्रथम तेवीस चरणों में 4400 हेलमेट इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीवनी, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, शहडोल, झाबुआ, बडवानी, नागदा, बेतूल एवं भोपाल शहर में निः शुल्क वितरित किये व आज चौवीसवे चरण में जबलपुर शहर में 250 हेलमेट का वितरण किया गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button