जबलपुरमध्य प्रदेश
operation screws, : अधारताल में नशा तस्कर गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार : 34 इंजेक्शन जब्त

जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी में नशे के कारोबारियों की पौ बारह है। जिसके चलते हर ओर, नशा तस्करा युवाओं को अपने चंगुल में फांसकर धड़ल्ले से नशीले इंजेक् शनों का कारोबार कर रहे है। जिसका एक मामला अधारताल में सामने आया, जहां पुलिस ने तस्कर गिरोह के एक गुर्गे को दबोचकर 34 इंजेक्शन जब्त किए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि दुर्गा चौक संजयनगर में नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये युवक खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम काछी 43 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल को दबोचकर 34 इंजेक्शन जब्त किए गए। आरोपी के कब्जे से इंजेक्शन बिक्री के 250 रूपये भी बरामद कर कार्यवाही की गई।