जबलपुरमध्य प्रदेश

गोपालबाग में खुल जा सिमसिम तो गोरा बाजार में अनंत शक्ति मंदिर का माडल

नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में

जबलपुर यश भारत। सोमवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है। देवी मंदिरों से लेकर दुर्गा पंडालो तक में आकर्षक साज सज्जा की जा रही है। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां और अनुकृतियों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में गोपालबाग की 62 वर्ष पुरानी नवीन दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष खुल जा सिम सिम झांकी निर्मित की जा रही है तो वहीं गोराबाजार में अनंत शक्ति मंदिर की अनुकृति बनाई जा रही है। यह दोनों ही समितियां प्रतिवर्ष अपनी प्रस्तुतियों के लिए शहर में विशिष्ट स्थान रखती हैं।

नवीन दुर्गा उत्सव समिति गोपाल बाग दमोहनाका के अध्यक्ष भानु यादव उपाध्यक्ष कार्तिक नामदेव और अतुल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का यह 62वां वर्ष है और इस वर्ष समिति के द्वारा खुल जा सिम सिम की चलित झांकी का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण किशोर राऊत रामपुर और उनके साथियों के द्वारा किया जा रहा है और काम अंतिम चरण में है। इसकी निर्माण में दो से ढाई लाख रुपए खर्च का अनुमान बताया गया है जबकि पूरे आयोजन का खर्च 5 से 6 लाख रुपए आता है।

01 42

प्रतिवर्ष नागपुर से आती है प्रतिमा

समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी समिति की प्रतिमा का निर्माण नागपुर के प्रतिष्ठित मूर्तिकार शरद इंगले के द्वारा किया जाता है लेकिन उम्र की समस्या के कारण अब मूर्ति का निर्माण उनके पुत्र दीपक इंगले के द्वारा किया जाता है। मूर्तिकार इंगले के द्वारा शहर में पूर्व में तीन-चार प्रतिमाएं बनाई जाती थी जिम गोपाल बाग और शास्त्री ब्रिज की प्रतिमा प्रमुख थी लेकिन अब केवल गोपालबाग में ही उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमा आती है।

प्रतिमा आगमन पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष व्यक्ति की एक दिन को रविवार की शाम तक नागपुर से प्रतिमा आ जाएगी और प्रतिमा स्थल तक लाने के लिए एक भव्य शोभा यात्रा भी समिति के द्वारा निकाली जाएगी।

चलित झांकियां के लिए जानी जाती है यह समिति

62 वर्ष पुरानी नवीन दुर्गा उत्सव समिति शहर में चलित झांकियों के लिए पहचानी जाती है। हालांकि शहर में अब गिनी चुनी समितियां के द्वारा ही चलित झांकियां का निर्माण किया जाता है जिनमें से एक समिति यह भी है और प्रति वर्ष हजारों श्रद्धालु झांकी का अवलोकन और माता के दर्शन के लिए आते हैं। समिति के द्वारा हाल के कुछ वर्षों में जिन उल्लेखनीय झांकियों का निर्माण किया गया है उनमें महिषासुर मर्दिनी की झांकी ध्यानु भगत गोवर्धन पर्वत आदि की झांकियां चर्चितरही हैं।

पंचमी श्रद्धालुओं को की जाएगी समर्पित

समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया है कि वैसे तो प्रतिमा की स्थापना पहले दिन बैठकी को ही कर दी जाएगी लेकिन मंच सज्जा के कारण झांकी और माता रानी के दर्शन की व्यवस्था पंचमी से शुरू होगी। प्रतिमा का विसर्जन एक भव्य जुलूस के साथ 3 अक्टूबर को गौरीघाट में किया जाएगा।

अनंत शक्ति मंदिर गोराबाजार

शहर की ख्याति प्राप्त दुर्गा उत्सव समितियां में शामिल सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति आजाद चौक गोराबाजार के द्वारा इस वर्ष अनंत शक्ति मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। समिति के मंच कलाकार अर्जुन रावत की मार्गदर्शन में उनकी टीम और सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। इसके पूर्व उक्त समिति के द्वारा राम मंदिर कोलकाता का दक्षिणेश्वरी काली मंदिर हवा महल अक्षरधाम जे के टेंपल और अमेरिका की व्हाइट हाउस से लेकर सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद का निर्माण भी किया जा चुका है। समिति के अध्यक्ष अरुणकोरी ओ पी अग्रवाल संदीप रावत आदि नहीं यह जानकारी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button