जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

विमान से उतारकर ईओडब्ल्यू ने आरोपी को लिया हिरासत में, एटीसी की मदद से रोका विमान 

जबलपुर यश भारत। डुमना एयरपोर्ट पर आज 12 अक्टूबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन से जुड़े मामले में आरोपित एक व्यक्ति को ईओडब्ल्यू ने विमान में हिरासत में लिया. आरोपित प्रेम मसीह जमीन से जुड़े प्रकरण में नामजद आरोपित था. पुलिस को मुखबिर के जरिए खबर मिली कि आरोपित प्रेम मसीह दिल्ली फरार हो रहा है. यह जानकारी टीम ने पुलिस को दी और मदद मांगी.जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम गुरुवार की शाम चार बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में पहुंचा. विमान रनवे पर दौड़ता इससे पहले ही टीम ने एटीसी की मदद से विमान को खड़ा करवा लिया. टीम के सदस्य फौरन विमान में दाखिल हुए और प्रेम को लेकर नीचे उतर आए. इसके बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इस मामले में सीएसपी ओमती पंकज मिश्रा ने कहा कि पुराने मामले में प्रेम मसीह नामजद आरोपित था. जिसके दिल्ली जाने की सूचना ईओडब्ल्यू के माध्यम से मिली थी. हमने खमरिया थाना को मदद करने के लिए निर्देश दिया था जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने आरोपित को पकड़ा.

ये है मामला-चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया को क्रिश्चियन कॉलोनी के पास चार हजार वर्गफीट जमीन शासन ने लीज पर दी थी। यह जमीन चर्च के आधिपत्य में थी। बिशप बनने के बाद पीसी सिंह ने प्रेम मसीह के साथ मिलकर संस्था से एनओसी ली। फर्जी राजस्व रिकॉर्ड तैयार करवाकर वर्ष 2019 जमीन की संयुक्त रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। इस मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रेम मसीह और बर्खास्त बिशप के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के बंगले पर ईओडब्ल्यू की टीम ने आठ सितम्बर 2022 को छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान उसके घर से विदेशी मुद्रा समेत चल और अचल संपत्तियों के साथ ही लाखों रुपए नकद मिले थे। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में पीसी सिंह समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद मामले की जानकारी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को दी। ईडी ने जांच के बाद मामले में प्रेम मसीह समेत अन्य को भी आरोपी बनाया था। यह जानकारी लगने पर प्रेम मसीह जमानत के मकसद से शहर आया था।

प्रेम मसीह को जबलपुर डोमा एयरपोर्ट से पकड़ा गया है और उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है

आर .डी भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अन्वेषण 

Related Articles

Back to top button