जबलपुर

18 लाख 96 हजार मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

19 अप्रैल को होगा मतदान, नाम वापस का अंतिम दिन आज

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव में जिले के 18 लाख 96 हजार मतदाता 19 अप्रैल को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में इस बार 18 लाख 96 हजार मतदाताओं के आंकड़े को रिकॉर्ड किया गया है जो संसदीय क्षेत्र जबलपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे और भावी सांसद को चुनेंगे। उधर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी भी अपने-अपने स्तर पर तैयारियो ंमें जुटे हैं।

दोपहर तीन बजे तक लिये जा सकेंगे नाम वापस

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन की जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी शनिवार 30 मार्च की दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे । उम्मीदवारी से नाम वापसी का शनिवार 30 मार्च अंतिम दिन है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम वापसी की समय-सीमा के बीत जाने के बाद जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और उन्हें प्रतीक चिन्ह आबंटित किये जायेंगे । ज्ञात हो कि जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये 22 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे। इनमें से एक अभ्यर्थी का नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर संवीक्षा में निरस्त कर दिया गया था । शेष बचे 21 में से अभी तक किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है ।
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की बैठक आज……..
जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की बैठक शनिवार 30 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह के आवण्टन की कार्यवाही के तुरंत बाद होने वाली इस बैठक में उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता सहित निर्वाचन नियमों की विस्तार से जानकारी दी जायेगी तथा निर्वाचन व्यय लेखे के संधारण के बारे में आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जायेगा। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel