दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा अहिंसा चौक में खुला चेंबर

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा अहिंसा चौक में खुला चेंबर
जबलपुर यशभारत।शहर की सड़कों में जगह-जगह चेंबर खुले रहने के कारण राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं जवाबदेह अधिकारीयों का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय की दीनदयाल चौक से लेकर लेबर चौराहा तक अनेकों जगह नालियों के चेंबर खुले पड़े हैं। जिसमें दीनदयाल चौक से एसबीआई चौक के जो साइकलिंग ट्रैक बना हुआ है उसमें जहां एक और अतिक्रमण हो रहा है वही जगह-जगह चेंबर खुले पड़े हुए हैं। इसी तरह से अहिंसा चौक पर सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल के पास ही एक चेंबर टूटा पड़ा हुआ है।जो जिम्मेदारों को नहीं दिख रहा अहिंसा चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के पास सड़क पर बनी पुलिया का चैंबर राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। चैंबर को ढंकने के लिए लगाया गया ढक्कन धंसक गया है। इससे आए दिन वाहन चालक और पैदल राहगीर तक घायल हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार सुधार कार्य नहीं करा रहे हैं, इससे क्षेत्रीय नागरिकों में असंतोष है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि अहिंसा चौक में दिन भर यहां से लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए यहां से निकलना सुरक्षित नहीं है। यहां सड़क पर बना चैंबर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। चैंबर को ढंकने के लिए लगाए गए चीप नीचे सके गई है। जिसमें फंसकर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खासतौर पर रात के समय और खतरा बना रहता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरे के कारण वाहन चालकों के गिरने का खतरा और बढ़ जाता है। क्षेत्रीय नागरिकों के मुताबिक लंबे समय से चैंबर क्षतिग्रस्त है, जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा होना और यहां से निकलना लोगों के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है। पूर्व में अनेक वाहन चालक यहां पर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुकेहैं।
शाम के समय जब बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ती है, तो चैंबर की वजह से सिग्नल पर आवागमन भी प्रभावित होता है।







