छतरपुर के युवक को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर : इलाज के दौरान मौत, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास में एक युवक को बीच रास्ते लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक रोड से दस फिट दूर जा उछला। जिसके सिर में गंभीर चोट आने के बाद राहगीरों ने 108 को फोन कर तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। आनन फानन में अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जैसे ही अपने लाड़ले को कफन में लिपटा हुआ देखा तो उनकी चीखे निकल गयी। जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने सम्हाला। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दीपेन्द्र पिता लखन बाथरे 22 साल, ग्राम जरियाखेड़ा जिला छतरपुर का निवासी है। जो काम की तलाश में जबलपुर आया हुआ था। जैसे ही युवक पाटन बायपास पहुंचा, एक तेज रफ्तार अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुआ युवक सिर के बल रोड पर गिरकर लहूलुहान हो गया।
बेहाल हुए परिजन
हादसे की खबर तत्काल पुलिस ने परिजनों को दी। जैसे ही निजी अस्पताल में भर्ती बेटे को परिजनों ने देखा तो बेहाल हो उठे। घटना में रक्तस्त्राव अधिक
होने के कारण युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जैसे ही यह खबर परिजनों को दी वह चीख पड़े। जिसके बाद पुलिस और परिजनों के रिश्तेदारों ने उन्हें सम्हाला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, पूरे मामले की जांच कर रही है।
०००००