जस्टिस संजीव सचदेवा बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस
bhopal ,jabalpur,

भोपाल: केंद्र सरकार ने गुरुवार को जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 24 मई 2025 से प्रभावी होगी।
राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह नियुक्ति की है। जस्टिस सचदेवा, निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के 23 मई को सेवानिवृत्त होने के बाद उनका पदभार संभालेंगे।
इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने जस्टिस श्री संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है, जो जस्टिस सुरेश कुमार कैत की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप 24.05.2025 से उस हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करते हैं।”
जस्टिस संजीव सचदेवा की नियुक्ति मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायिक प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। वह तब तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे जब तक कि इस पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती।