जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
जो संविधान के हिसाब से चलेगा, वहीं माना जाएगा असल रामराज्य- अखिलेश यादव

जबलपुर, यशभारत। बुधवार को जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन हुआ। अखिलेश यादव का काफिला डुमना विमानतल से सर्किट हाउस पहुंचा। इस दौरान अखिलेश यादव में शहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात की।
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है, उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरा विपक्ष मिलकर उत्तरप्रदेश में बीजेपी को करारी शिकस्त देगा। विधानसभा चुनाव के दौरान आई खटास को उन्होंने बीती बात करार दिया। 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर अखिलेश ने कहा कि दिन अच्छा है, इस समारोह का इतना प्रचार कर रहे लोगों को यह समझना होगा कि असल रामराज्य क्या है। अखिलेश ने कहा कि जो हमारे संविधान के हिसाब से चलेगा वही रामराज्य माना जाएगा।