रक्षाबंधन के दिन घर की लाडली बहन ने की आत्महत्या : 12 वी में पूरे प्रदेश में किया था टॉप
रीवा। रीवा के सोहागी थाना अन्तर्गत आज रक्षाबंधन के दिन घर की लाडली बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर लाडली बहन ने यह घातक कदम क्यों उठाया ।
जानकारी अनुसार खुशी ने 2020 में 12 वी में मध्य प्रदेश में टॉप किया था उसका सपना था कि वो बच्चो का भविष्य सवारे ओर उन्हे ऑफिसर बनना देखना चाहती थी खुशी ने घर पर ही आत्म हत्या कर सभी को सकते में डाल दिया घर के सदस्य दूसरे कमरे मे थे उसके कमरे मे पहुंचते ही उनके होश उड़ गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है पुलिस मामले की तफशीश में जुट गई है किन परिस्थितियों में खुशी ने ये रास्ता चुना जांच का विषय है।